2014 के टेट उत्तीर्ण परीक्षार्थी नौकरी की मांग करते हुए आंदोलन, डीवाईएफआई और एसएफआई की विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
2014 के टेट उत्तीर्ण परीक्षार्थी नौकरी की मांग करते हुए आंदोलन, डीवाईएफआई और एसएफआई की विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के करुणामई में 2014 के टेट उत्तीर्ण परीक्षार्थी नौकरी की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे थे। कल रात पुलिस द्वारा उनको वहां से जबरन हटाया गया और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया। इसी के खिलाफ आज रानीगंज के नेताजी मोड़ इलाके में डीवाईएफआई और एसएफआई की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया और जिस तरह से रात के अंधेरे में प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा जबरन हटाया गया उसकी निंदा की गई इनका कहना है कि करुणामई में जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे वह अपनी जायज मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी नौकरियों को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दी गई थी। इसी के खिलाफ आज रानीगंज के नेताजी मोड़ पर डीवाईएफआई और एसएफआई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रानी पासवान, दिनेश मुर्मू, पप्पू दास, गणेश बावरी,चंडी दास गोस्वामी आदि उपस्थित थे।