इन चुनिंदा संदेशों के साथ भेजें छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

author-image
New Update
इन चुनिंदा संदेशों के साथ भेजें छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर साल बड़ी दिवाली या दीपावली के ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है। यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। जिसके कारण इस दिन को नरक चतुर्दशी या नरक चौदस भी कहते हैं। मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस साल कुछ लोग छोटी दिवाली 23 अक्टूबर को मनाएंगे व कुछ जगहों पर छोटी दिवाली व दिवाली एक साथ 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। आप भी इन शुभ संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई-​

न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब और हो खुशिया जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दीपावली

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
हैप्पी छोटी दीपावली 2022

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई