एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 व 25 अक्टूबर को उत्तर व दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में चक्रवात ‘सितरंग’ की आशंका को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। राज्य के तटवर्ती इलाकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, कंट्रोल रूम खोले जा रहे हैं। 24 से कालीपूजा भी है इसलिए आयोजकों को मजबूत पूजा पंडालों का निर्माण करने को कहा गया है ताकि चक्रवात की स्थिति में वे तेज हवाओं के दबाव को सह सके। इस दौरान 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मछुआरों को समुद्र में जाने से पहले ही मना किया जा चुका है। चक्रवात की आशंका को देखते हुए बंगाल सरकार के कुछ विभागों के कर्मचारियों की कालीपूजा व दीपावली की छुट्टी रद्द की जा चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अंडमान सागर में उत्पन्न हुआ निम्न दबाव शनिवार को बेहद घनीभूत हो जाएगा। राज्य में इस साल दीपावली पर भारी बारिश की आशंका है।