कब और कहा खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

author-image
New Update
कब और कहा खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप रविवार यानी आज 23 अक्तूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। भारत के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम होगी। दोनों के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा देने उतरेगी। दोनों टीमों की इस साल यह तीसरी भिड़ंत है। इससे पहले दोनों का आमना सामना हाल में एशिया कप में दो बार हुआ था जहां दोनों ने एक एक मुकाबले जीते थे। ​

भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की संभावित टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।