फोन के लिए खतरनाक हैं ये 16 ऐप्स

author-image
New Update
फोन के लिए खतरनाक हैं ये 16 ऐप्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 16 खतरनाक ऐप्स को डिलीट कर दिया है। ये ऐप यूज़र्स के डिवाइस की बैटरी बहुत तेजी से खत्म कर रहे थे और साथ ही नेटवर्क का भी ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे थे और डेटा भी उड़ा दे रहे थे। चौंका देने वाली बात ये है कि प्ले स्टोर से डिलीट होने से पहले इन ऐप को करीब 2 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। सिक्योरिटी फर्म McAfee ने इस बात की जानकारी दी है। प्रभावित हुए डिवाइसेस को गूगल के स्वामित्व वाले फायरबेस क्लाउड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिए मैसेज प्राप्त हुए, जिसने उन्हें बैकग्राउंड में स्पेसिफिक वेब पेज खोलने का निर्देश दिया। ये ऐप्स यूजर्स को बिना कोई अलर्ट या मैसेज दिए सीधा वेब पेज भी ओपन कर दे रही थीं। साथ ही बिना क्लिक किए सीधा विज्ञापन भी खुल जाते थे। ​