स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुख-समृद्धि पाने और प्रकाश का पर्व है दीपावली। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का विधान होता है और मां लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अतिप्रिय होती है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार अमावस्या, रविवार और ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसे में आप आज दिवाली के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने के बजाए पुराने गिरे पत्तों को धोकर पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं। भगवान विष्णु और कान्हा जी को तुलसी के साथ ही भोग लगाएं।