दिवाली के बाद दिल्ली में घुटने लगा दम

author-image
New Update
दिवाली के बाद दिल्ली में घुटने लगा दम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों ने पाबंदी के बावजूद दिवाली की रात जमकर पटाखे फोड़े। जिससे दिवाली की अगली सुबह राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 326 था। दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 308, शादीपुर में 300, नरेला में 290, बवाना में 310, वजीरपुर में 313, आईटीओ पर 332, आनंद विहार में 363, पूसा में 323, डीटीयू में 304, मुंडका में 306 और पंजाबी बाग में 327 दर्ज किया गया। इस तरह देखा जाए तो दिल्ली के सभी इलाकों में भी मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई। ​