छठ पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां

author-image
Harmeet
New Update
छठ पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पवित्रता और आस्था का लोकपर्व है छठ पूजा । व्रतियों द्वारा रखे गए उपवास को सबसे कठिन उपवासों में से एक माना जाता है। आइए जान लें भूलकर भी कई ये गलतिया ना करे।

1.प्रसाद बनाते समय शुद्धता का रखें ध्यान - चिड़िया अनाज को जूठा ना करे इसका भी विशेष ध्‍यान रखा जाता है। अगर गलती से भी किसी का अनाज पर पैर पड़ जाए तो इसे अपशगुन माना जाता है।
2. घर को पूरी तरह साफ रखना जरूरी - जिस जगह प्रसाद बन रहा वहां साधारण भोजन नहीं बनाया जाता है। साथ ही उस स्थान पर खाना भी वर्जित है।
3. प्रसाद के लिए नया चूल्‍हा का प्रयोग -इसके लिए इसे हमेशा ऐसे चूल्हे पर बनाया जाता है जिसे रोज लीपा जा सके। अगर गैस का प्रयोग करना हो तो नया स्टोव का प्रयोग किया जाता है जिसे हर साल केवल छठ के दिन ही निकाला जाता है।
4. व्रतियों को बिस्तर पर सोने की मनाही - ऐसे में वह जमीन पर चटाई बिछाकर सो सकता है और कंबल आदि का प्रयोग कर सकता है।
5. व्रती की सेवा करना होता है पुण्य- व्रती की सेवा करना फलदायी माना जाता है। ऐसे में लोग उसके कपड़ों को धोना, पूजा के दौरान उनकी मदद करना आदि शुभ काम मानते हैं।