स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली का त्योहार बीत गया और अब छठ पूरा की तैयारियां जोरों पर हैं। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाखों लोग देश के कोने-कोने से अपने घर लौट रहे हैं। दिवाली के तत्काल बाद इस त्योहार के आने से गाडि़यों में भीड़ काफी बढ़ गई है। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार लौट रहे यात्रियों पर पड़ रहा है। इससे यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने 250 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि केंद्र सरकार छठ पूजा के मौके पर 250 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रही है। उन्होंने कहा, छठ पूजा के लिए घर लौट रहे लोगों को 1.4 लाख बर्थ मुहैया कराई गई है। हम तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आगे भी जो जरूरी होगा। स्पेशल ट्रेनों का मुख्य रूट दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर रखा गया है।