कैसे मनाते हैं 'कुकुर तिहार' पर्व

author-image
New Update
कैसे मनाते हैं 'कुकुर तिहार' पर्व

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नेपाल में फेस्टिव सीजन के दौरान ही एक दिन 'कुकुर तिहार' नाम का पर्व आता है। इस पर्ब नेपालभर में कुत्तों की पूजा की जाती है। कुकुर तिहार के तहत तिलक-माला और आरती उतारकर कुत्तों को कई पकवान खिलाए गए। कुत्तों के लिए खास व्यंजन भी बनाए जाते हैं और उन्हें खाने को दिया जाता है। इसके साथ उन्हें दही भी खिलाई जाती है। इस कुकुर तिहार के दौरान नेपाल के लोग ना सिर्फ कुत्तों को प्रार्थना और सम्मान देते हैं बल्कि एक दिन पूरा उनके नाम होता है। इस दिन छोटे बच्चे समेत सभी लोग कुत्तों को लाड़ प्यार करते हैं और उन्हें दूध, अंडे आदि जैसे बहुत सारी चीजें खिलाते हैं। इस बार तो उत्सव में ना केवल स्थानीय बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों ने भी भाग लिया।