क्या हो अगर 60 साल तक हम भी न नहाएं?

author-image
New Update
क्या हो अगर 60 साल तक हम भी न नहाएं?

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: 'दुनिया के सबसे गंदे आदमी' कहलाने वाले ईरान के अमो हाजी की मौत हो गई। हाजी पिछले 60 सालों से नहाए ही नहीं थे। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की अगर कुछ दिन, महीने या साल न नहाएं तो हमारे शरीर में क्या होगा? तो बता दे नहीं नहाने से ये 5 बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है ?

1. हमें जो पसीना आता है उसमें दुर्गंध नहीं होती है, लेकिन ये पसीना जब शरीर से निकलने वाले नेचुरल बैक्टीरिया से मिलता है, तो शरीर से दुर्गंध आने लगती हैं। अगर आप लंबे समय तक नहीं नहाते हैं, तो शरीर से आने वाली दुर्गंध बढ़ जाती है।

2. हमारे शरीर में लाखों सेल होती हैं, जो मरती रहती हैं और उनकी जगह नई सेल बनती रहती हैं। शरीर को ठीक से साफ नहीं करने से कई डेड सेल आपकी स्किन पर इकट्ठा हो सकती हैं। इन डेड सेल्स की वजह से कई दिनों तक नहीं नहाते पर स्किन में ड्राइनेस बढ़ने लगती है। स्किन में ड्राइनेस बढ़ने पर ‘एटॉपिक डर्माटाइटिस’ हो सकता है, जिसे खुजली कहते हैं।

3. हम सभी के स्किन पर अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, लेकिन अगर आप नहाते नहीं हैं तो लगातार इकट्ठा होती डेड स्किन सेल फंगस और खराब बैक्टीरिया के बढ़ने का कारण बन जाती हैं। इससे शरीर के गुड बैक्टीरिया शरीर के लिए नुकसानदायक बैक्टीरिया और फंगस से लड़ नहीं पाते और इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

4. कई दिनों तक नहीं नहाने से शरीर में खराब बैक्टीरिया की संख्या बढ़ने लगती है। ये बैक्टीरिया न केवल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आंखों, मुंह और नाक के जरिए हमारे शरीर में भी प्रवेश कर जाते हैं। इससे आपको जुकाम और दूसरे इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। यानी लंबे समय तक नहीं नहाने से आप बीमार पड़ सकते हैं।

5. लंबे समय तक नहीं नहाने और बालों की सफाई नहीं करने से उसमें डैंड्रफ हो सकते हैं, इससे आपके सिर में खुजली और बालों से दुर्गंध आने की समस्या हो सकती है।