जानिए, एसएससी GD कॉन्स्टेबल भर्ती के कट ऑफ किन बातों पर निर्भर करता है

author-image
Harmeet
New Update
जानिए, एसएससी GD कॉन्स्टेबल भर्ती के कट ऑफ किन बातों पर निर्भर करता है

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एसएससी की जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह भर्ती देश सेवा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है और यही वजह है SSC की इस भर्ती में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। भारतीय अर्धसैनिक बलों में होने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने 24 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिये हैं। उम्मीदवार एसएससी जीडी 2022 भर्ती की अधिक जानकारी के लिए SSC की वेबसाइट का अनुसरण कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक जनवरी 2023 में एसएससी 2022 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। किसी भी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में कट ऑफ स्कोर प्रश्नों के स्तर, रिक्तियों की संख्या तथा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करती है। साथ ही भर्तियों में अभ्यर्थियों का कट ऑफ उनके श्रेणी के हिसाब से अलग अलग होता है। GD कॉन्स्टेबल भर्ती में भी अभ्यर्थियों का कटऑफ इन बातों पर ही निर्भर करता है। हालांकि इस भर्ती में अभ्यर्थियों का कट ऑफ उनके श्रेणी के साथ उनकेराज्य/क्षेत्र के हिसाब से भी अलग होता है। दरअसल इस भर्ती के लिए आयोग राज्यों/क्षेत्रों के हिसाब से अलग अलग कट ऑफ जारी करती है।