नवंबर में इतना दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी लिस्ट

author-image
New Update
नवंबर में इतना दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी लिस्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अक्‍टूबर में कई सारे त्‍योहार थे। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली छठ पूजा जैसे बड़े त्‍योहारों के कारण अक्‍टूबर के महीने में बैंकों में बस 9 दिन ही काम हुआ। यानी 21 दिन बैंकों में छुट्टी थी। अगर आप बैंक से जुड़े अपने काम पूरे नहीं कर पाएं है, तो जल्दी से उन्हें निपटा लें। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि नवंबर में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे। जो लोग डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, उनको जल्दी से जल्दी बैंक से जुड़े कामों को निपटा लेना चाहिए। जानिए बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट। ​

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
6 नवंबर – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर – गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
11 नवंबर – वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 नवंबर – रविवार की वजह से छुट्टी है।
20 नवंबर – रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
23 नवंबर – सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
26 नवंबर – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
27 नवंबर – रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा।