स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : केंद्र सरकार में संवेदनशील पदों पर लंबे समय से तैनात अफसर, केंद्रीय सतर्कता आयोग 'सीवीसी' के रडार पर आ गए हैं। सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा गया है कि वे नियमित अंतराल पर ऐसे पदों और वहां तैनात अफसरों की सूची तैयार करें।
वहां रोटेशनल ट्रांसफर की क्या स्थिति है, यह सूचना भी अपडेट की जाए। संवेदनशील पदों एवं अफसरों की तैनाती की रिपोर्ट, सीवीसी को भेजें। साथ ही ऐसे नए संवेदनशील पदों का पता लगाया जाए, जहां कोई अधिकारी लंबे समय तक टिकना चाहता है या कार्यरत है। यह भी देखा जाए कि लंबे समय से कार्यरत अधिकारियों में निहित स्वार्थ तो पैदा नहीं हो गया है। वहां 'करप्शन' का भी पता लगाया जाए।
सीवीसी ने अपने पत्र में कहा है कि उक्त केंद्रीय मंत्रालय एवं विभाग उक्त गाइडलाइंस का पालन ठीक तरह से नहीं कर रहे। संवदेनशील पदों पर तैनात अधिकारियों का डाटा अपडेट नहीं किया जा रहा। विभागों में नए संवेदनशील पदों की पहचान करने का कार्य भी पूरा नहीं हो सका।