छठ व्रतियों का इंतजार ख़तम होने जा रहा है, जाने जानें- सूर्यास्त का समय

author-image
New Update
छठ व्रतियों का इंतजार ख़तम होने जा रहा है, जाने जानें- सूर्यास्त का समय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लोगों से भरा छठ का बाजार, हर ओर साफ- सफाई , चकाचौंध रौशनी और गली- मुहल्ले व घर- घर छठ गीतों की धुन से पूरा माहौल छठमय हो चुका है। छठ के रौनक से पूरा शहर रंग चुका है। शनिवार को खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया। छठ व्रतियों ने एकांत में प्रसाद ग्रहण किया। अब इनका निर्जला व्रत सोमवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण करके खुलेगा।​

सूर्यास्त, सूर्योदय का समय:
30 अक्तूबर को संध्या 5:02 से 5:06 बजे सूर्यास्त
31 अक्तूबर सोमवार को प्रात: 5:49 से 5:53 बजे सूर्योदय