कल से कई सेवाओं के बदलेंगे नियम

author-image
New Update
कल से कई सेवाओं के बदलेंगे नियम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अक्‍तूबर महीने का आज आखिरी दिन है और कल 1 नवंबर की शुरुआत के साथ ही न सिर्फ महीना बदल जाएगा, बल्कि आपके वित्‍तीय जिंदगी से जुड़े कई नियमों में भी बदलाव होगा। चाहे बीमा पॉलिसी खरीदना हो या हर महीने आने वाला एलपीजी सिलेंडर की, इन सभी सुविधाओं को अधिक पारदर्शी और आसान बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसका आपकी जेब और जीवन पर भी सीधा असर पडे़गा। आइये जानते है क्या क्या बदलाव होने वाला है।

​- कल से रसोई गैस की कीमतों में फिर बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा अब सिलेंडर की बुकिंग पर आपके पास ओटीपी आएगा और डिलीवरी के समय इस ओटीपी को देना होगा, तभी आपको रसोई गैस सिलेंडर दी जाएगी।
- सभी तरह की बीमा पॉलिसी के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया जाएगा। अब चाहे जीवन बीमा पॉलिसी हो या जनरल इंश्‍योरेंस, सभी के लिए ग्राहकों को केवाईसी कराना जरूरी होगा।
- पीएम किसान योजना के नियमों में भी कल से बदलाव किया जा रहा है। नए नियम के तहत अब लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल पर सिर्फ अपने आधार के जरिये ही स्‍टेटस नहीं चेक कर पाएंगे. इसके लिए अब उन्‍हें रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा।
- देश के हजारों मरीजों को कल से बड़ी सुविधा दी जा रही है। एम्‍स में अब ओपीडी का पर्चा कटवाने पर लगने वाले 10 रुपये के शुल्‍क को 1 नवंबर से खत्‍म कर दिया जाएगा।