ऑपरेशन जीवन रक्षा

author-image
New Update
ऑपरेशन जीवन रक्षा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार रात के पौने ग्यारह बजे बिहार की राजधानी पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति ट्रेन नंबर 13201 के बजाय गलत ट्रेन नंबर 15548 पर चढ़ गया। जब ट्रेन चल पड़ी तो उसने किसी से पूछा और महसूस किया कि वह गलत दिशा में जा रहा है। अचानक वह ट्रेन से कूद गया। उस समय ट्रेन पहले से चल रही थी और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म गैप के बीच गिर गया। पटना जं. के प्लेटफार्म नंबर 01 पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल नंदू कुमार ने फौरन उसे पकड़ लिया और सुरक्षित निकाल लिया।​