मोरबी पुल हादसा: जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

author-image
New Update
मोरबी पुल हादसा: जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 30 अक्टूबर की शाम मच्छु नदी पर बना 140 साल पुराना मोरबी केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई, 200 से अधिक को रेस्क्यू किया गया। दुर्घटना में घायल 14 लोग अब भी मोरबी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी जाएंगे और पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह मोरबी सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे और यहां घायलों का हालचाल जानेंगे। आज खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया है। आशंका है कि कुछ शव नदी के तल पर हो सकते हैं, इसलिए गोताखोरों की मदद से पानी में गहराई तक जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। ​