आखिर ऊंट क्यों खता है जहरीला सांप

author-image
New Update
आखिर ऊंट क्यों खता है जहरीला सांप

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : राजस्थान के किसानों का ऊंट एक बड़ा सहारा है। रेगिस्तान में कहीं भी आने-जाने या कोई सामान ले जाने के लिए इन्हीं का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें कोई बीमारी हो जाती है तो देसी नुस्खे अपनाएं जाते है। इनको एक अजीब बीमारी होती है जिससे उनके पूरे शरीर में इंफेक्शन हो जाता है और गर्दन के साथ पांव में दर्द और जकड़न होने लगती है। इस बीमारी में बुखार, आंखों से आंसू गिरना, शरीर फूलना आदि परेशानियां होती हैं। इसलिए पशुपालक अपने ऊंट को जहरीला सांप खिलाते हैं और ऊंट का मुँह खोलकर उसमे सांप डाल देते है।

ऊंट को जिंदा जहरीला सांप खिलाने से इनके अंदर का इंफेक्शन खत्म हो जाता है और इनके शरीर में ऐसे एंटीबॉडी होते हैं जो सांप के जहर से लड़ लेते है। कुछ ही दिनों में इन्फेक्शन खत्म हो जाता है और ऊंट पहले की तरह ही अच्छे से खाने पीने लगता है।