स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस बार के त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले करीब 40 प्रतिशत लोग ठगी का शिकार हो गए। एक स्टडी में इस बात का दावा किया गया है। यह स्टडी साइबर सिक्योरिटी के मामले में ग्लोबल लीडर की पहचान रखने वाले नॉर्टन की ओर से द हैरिस पोल नाम की संस्था ने की है। संस्था ने त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी से जुड़ी एक स्टडी सार्वजनिक की है। स्टडी के अनुसार सर्वे में शामिल दो तिहाई भारतीय (लगभग 78%) अपनी गोपनीय जानकारी के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंतित थे। वहीं 77 प्रतिशत लोगों को थर्ड पार्टी रिटेलर की ओर से ठग लिए जाने की चिंता सता रही थी। ऑनलाइन खरीदे गए रिफरबिस्ड डिवाइस के संबंध में 72 प्रतिशत लोग चितिंत थे। सर्वे में शामिल किए गए 69 प्रतशत लोग अपनी खरीदे गए सामान की हैंकिंग के बारे में सोचकर भी परेशान थे।