देवउठनी एकादशी को करें ये काम

author-image
New Update
देवउठनी एकादशी को करें ये काम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि, आज भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते हैं और सृष्टि का भार संभालते हैं। इसके साथ ही चातुर्मास भी समाप्त हो जाता है।

इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम और देवी तुलसी का विवाह कराया जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन विधिवत तरीके से तुलसी पूजन करना चाहिए। इसके साथ-साथ सिंदूर, रोली, कुमकुम, अक्षत, चुनरी, सोलह श्रृंगार के साथ भोग चढ़ाना चाहिए। इस दिन जल में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर तुलसी के पौधे में चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही घी का दीपक और कपूर जलाकर विधिवत आरती करते हुए तुलसी जी के नामों का जाप करना चाहिए।