ठंड के मौसम में कैसे बनाये त्वचा को सॉफ्ट

author-image
New Update
ठंड के मौसम में कैसे बनाये त्वचा को सॉफ्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : ठंड के मौसम में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। ऐसे में स्किन रूखे और बेजान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको घर में मौजूद दूध, नींबू, नारियल के तेल, बादाम ऑयल, केला, ग्लिसरीन जैसी चाजों का इस्तेमाल करना है। तो आइए जानते हैं अपनी त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए क्या करें और कैसे करे।


नींबू और शहद का इस्तेमाल

जब ठंड के मौसम में झाई दूर करने का सबसे आसान घरेलू उपाय है नींबू का इस्तेमाल करना। नींबू त्वचा को ब्लीच करके उसकी रंगत हल्की करता है। नींबू में शहद मिला कर इस्तेमाल करने से त्वचा को कोमल और मुलायाम बनाए रखने में मदद मिलती है। लेकिन बहुत ज्यादा ड्राई स्किन वालों को इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

बनाने और इस्तेमाल का तरीका : एक बाउल में आधा चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें।