स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : ठंड आते ही त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। ऐसे में स्किन रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस परेशानी को आप घरेलू उपायों से भी दूर कर सकते हैं। दूध और बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते है।
सर्दियों के मौसम में फेस पर ग्लो लाने के लिए दूध और बादाम तेल से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय के रूप में भी दूध और बादाम का इस्तेमाल किया जाता है। दूध त्वचा को ब्लीच करने में भी सहायक होता है। इससे चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें : आधा कप दूध में तीन से चार बूंद बादाम का तेल मिला लें फिर रूई की मदद से इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से धो कर साफ कर लें।