वैज्ञानिकों ने खोजा सूर्य से 10 गुना ज्यादा बड़ा और पृथ्वी के सबसे करीब का ब्लैक होल

author-image
New Update
वैज्ञानिकों ने खोजा सूर्य से 10 गुना ज्यादा बड़ा और पृथ्वी के सबसे करीब का ब्लैक होल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : खगोलविदों ने घोषणा की कि, उन्होंने अब तक के सबसे करीब के ब्लैक होल की खोज की है। ये ब्लैकहोल हमारे सूर्य से लगभग 10 गुना ज्यादा बड़ा है और पृथ्वी से 1,560 प्रकाश वर्ष दूर है। अभी तक जिस ब्लैकहोल को सबसे करीब माना जा रहा था ये उससे दोगुना करीब है।

मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स और मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी के अध्ययन के प्रमुख लेखर करीम अल-बद्री ने बताया, 'जहां सूर्य है वहां ब्लैक होल मान लीजिए और जहां पृथ्वी है उसे तारा मान लीजिए, आपको ऐसा सिस्टम मिल जाएगा। कई बार इस तरह के सिस्टम के मिलने के दावे किए गए हैं, लेकिन बाद में इन सभी खोजों का खंडन कर दिया गया है।'