कुल्टी क्षेत्र के रांची ग्राम में निलकी साईं बाबा की पालकी

author-image
New Update
कुल्टी क्षेत्र के रांची ग्राम में निलकी साईं बाबा की पालकी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बर्धमन जिला के आसनसोल की कुल्टी क्षेत्र के रांची ग्राम जहा अगले साल साईं बाबा मंदिर की प्रतिष्ठा हुई थी। वही कल साईं बाबा मंदिर का 1 साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर आज बहुत धूमधाम से साईं बाबा की पूजा की गई है। साथ ही कीर्तन, भजन, प्रसाद और खानपान का भी आयोजन किया गया। इस खुशी मौके रांची ग्राम से पत्थर खाद तक साईं बाबा की पालकी भी निकाली गई। इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ भी उमरी हुई थी। इस मौके पर अभिनंदन रजक धूपा शर्मा, हुसैन, नितेश और भी बहुत कोई उपस्थित थे।