स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर आज देश के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। गुरुवार को हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर तक के लिए ही है। ऐसे में CJI धनंजय चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया कि 11 नवंबर को 3 बजे विशेष बेंच का गठन कर सुनवाई की जाएगी। शीर्ष अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 31 अक्टूबर को कहा था कि मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विष्णु जैन ने 10 नवंबर को चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने यह मामला उठाया।