New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान पनुरिया फुटबॉल मैदान में शनिवार राज्य स्तरीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता कस्टम एफसी टीम ने मारी बाजी। शनिवार राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल मुकाबले में कोलकाता कस्टम टीम ने आरियन एफसी (कोलकाता) टीम को ट्राई बेकार के माध्यम से हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यो की टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में बिजेता कोलकाता कस्टम टीम को एक कप, 1 लाख रुपये एवं उपविजेता ने आरियन एफसी (कोलकाता) टीम को एक कप, 75 हजार रुपये नगद समेत अन्य पुरस्कार दिया गया। वही मेन ऑफ द मैच रहे दीपक कुमार को रजत को सोने की चैन दे कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मंच से पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रघु नंदी एंव पूर्व खिलाड़ी व रेफरी चित्तरंजन दास मजूमदार को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। खेल का उद्घाटन बीते रविवार आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया था। टूर्नामेंट फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, बंगाला फिल्म अभिनेता अंकुश हाजरा, अभिनेत्री तानिया कर, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, नगर निगम उपमेयर वाषिमुल हक, बाराबनी तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय, प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह, प्रखंड बीडीओ पार्थो प्रतिम सरकार, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह, एडीसीपी हीरापुर सीआई शिवनाथ पाल, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल सहित मंच पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष पूजा मडी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। टूर्नामेंट फाइनल में भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखा गया।
win
latestnews
news
importentnews
Barabani MLA Vidhan Upadhyay
INDIA
anmnews
Kolkata
actress Tania Kar
Bengali film actor Ankush Hazra
Kolkata Custom
todaynews
Football tournament
WESTBENGAL
Barabani Block Trinamool Congress