स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत के खाद्य तेलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के खाद्य तेलों के आयात बिल में 34.18 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। यह रिकॉर्ड साल 2022 अक्टूबर महीने के अंत तक का है। खाद्य तेलों के आयात बिल का खर्च 1.57 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह तेल आयात की मात्रा में 6.85 फीसदी बढ़त के साथ 140.3 लाख टन हो गई है। बता दे कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा खाद्य तेल खरीदार भी है।