केंद्रीय जेल फिरोजपुर में 3 पैकेट और मोबाइल फोन हुआ बरामद

author-image
New Update
केंद्रीय जेल फिरोजपुर में 3 पैकेट और मोबाइल फोन हुआ बरामद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बाहर से थ्रो किए गए 3 पैकेट और एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है और जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विश्वपाल गोयल की ओर से भेजी गई लिखित शिकायत के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने इस बरामदगी को लेकर हवालाती मनपिंदर सिंह तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है ।

उन्होंने बताया कि, जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट द्वारा कर्मचारी साथियों को साथ लेकर जब हाई सिक्योरिटी जोन की नई बैरक नंबर 4 से बंद हवालाती मनपिंदर सिंह से एक मोबाइल फोन नोकिया कीपैड बरामद हुआ। जेल के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाहर से थ्रो किए गए 3 पैकेट जेल के पीछे वाली बगीची में से बरामद हुए, जिन्हें खोल कर चेक करने पर एक पैकेट में से एक मोबाइल फोन सैमसंग टच स्क्रीन बिना सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन वीवो टच स्क्रीन और 5 मोबाइल फोन की बैटरीयां बरामद हुई और दूसरे पैकेट में से 5 तंबाकू की पुड़िया और 5 मोबाइल फोन चार्जिंग डाटा केबल तथा तीसरे पैकेट में से 11 तंबाकू की पुड़िया और एक मोबाइल फोन चार्जर बरामद हुआ।