स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन ट्रैक पर हुए ब्लास्ट ने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। एनएसजी, एनआईए और आईबी की टीमों ने उदयपुर में आतंकी और नक्सली हमले की आशंका को लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा रेलवे पुलिस भी मामले की जांच में मुस्तैदी से जुटी हुई नजर आ रही है। क्योंकि ट्रैक पर धमाके से महज चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। रेलवे का कहना है कि रेलवे ने 13 नवंबर की रात साढ़े तीन बजे रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर एक रेलवे इंजन का ट्रायल रन किया गया। ट्रैक पर अब ट्रेनें सुचारू रूप से चलेंगी।