बंगाल-झारखंड सीमा से प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरफ की हजरों बोतलें बरामद

author-image
New Update
बंगाल-झारखंड सीमा से प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरफ की हजरों बोतलें बरामद

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, कुल्टी: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्टी थाना की चौरांगी फाड़ी की पुलिस के सहियोग से मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राज्यमार्ग बंगाल-झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक पोस्ट पर बिशेष नाका जाँच अभियान के दौरान कानपुर से कोलकाता की और जा रही मसाला लदी ट्रक से प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरफ की 3,000 बोतलें बरामद की गईं। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जाँच अभियान के ट्रक को रोका कर तलाशी ली गई तो ट्रक में मसाले लदे हुए थे एंव उसके बीच में प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरफ के 30 बॉक्स मिले। इन 30 पेटियों में कुल 3,000 फेंसेडिल कफ सिरफ की बोतलें पुलिस ने बरामद की। इस दौरान एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, कुल्टी थाना अधिकारी कृष्णनेन्दू दत्ता, चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेश बनर्जी, एडीसीपी के खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर, चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि भारत मे 2016 में फेंसेडिल कफ सिरफ को प्रतिबंधित किया गया था , तब से ही इस सिरफ की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती आ रही है। इसका मुख्य इस्तेमाल नशे के दौरान उपयोग में होता है। बताया जा रहा है कि इस सिरफ की मांग बांग्लादेश में काफी है और वहा इस सिरफ की कीमत करीब 1000 से भी अधिक बताई जा रही है। हालांकि सीमा क्षेत्र से प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरफ बरामद होने के बाद मामले को लेकर पुलिस जाँच कर रही है। लेकिन आशंका ये जताई जा रही है कि ये कफ सिरफ बंगाल होते हुये बांग्लादेश में खपत की जानी थी।​