स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 17 नवंबर से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती कार्यक्रम शुरू हो रहा है।मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण. सीतामढ़ी और मधुबनी इन 8 जिलों के लिए भर्ती रैली कार्यक्रम जारी किया है। वहीं अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 नवंबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। सेना भर्ती निदेशक ने कार्यक्रम को जारी करते हुए बताया है कि 17 नवंबर को उपरोक्त ज़िलों में टेक्निकल श्रेणी के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली होगी। इसके लिए 60 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया हैं। वहीं भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया हैं। शपथ पत्र, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, चरित्र प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, एनससी खेल-कूद प्रमाणपत्र या सैनिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अविवाहित प्रमाणपत्र लेकर जाना होगा।