IAF के विमान से निकले भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी

author-image
New Update
IAF के विमान से निकले भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी के बीच भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान भारतीय अधिकारियों को लेकर भारत के लिए उड़ चुका है। काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना की सुरक्षा के बीच विमान ने उड़ान भरी है। यह विमान पहले जामनगर फिर हिंडन एयरबेस पहुंचेगा. विमान के दोपहर करीब 1 बजे तक हिंडन पहुंचने की उम्मीद है। सभी भारतीय यात्री हवाई अड्डे पर सुरक्षित क्षेत्र में कल देर शाम से थे। गौरतलब है कि काबुल में हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी के बीच अमेरिकी सेना ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था। भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिकंन के साथ इस मसले पर बातचीत की थी।