एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में गंगा नदी के तटों पर लगातार हो रहे कटाव पर चिंता व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वह संबंधित मंत्रालय को सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक विस्तृत अध्ययन करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक एकीकृत योजना तैयार करने की सलाह दें। बंगाल की सीएम ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम के तहत इसके लिए उपयुक्त बजटीय प्रावधान किये जायें ।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बताया है कि उन्होंने इस संबंध में इस साल फरवरी में भी पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कहा कि इस संबंध में ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है और इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया संबंधित मंत्रालय को गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के तत्वावधान में फरक्का बैराज परियोजना प्राधिकरण और पश्चिम बंगाल तथा बिहार की सरकारों को शामिल करते हुए एक संयुक्त अध्ययन करने की सलाह दें।