जानें दृश्यम 2 मूवी में क्या है खास

author-image
New Update
जानें दृश्यम 2 मूवी में क्या है खास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 2 अक्टूबर को ड्राई डे होता है ये भले कोई भूल जाए लेकिन 2 और 3 अक्टूबर को विजय सलगांवकर की फैमिली पणजी में सत्संग सुनने गई थी। 2 अक्टूबर को विजय की फैमिली ने पाव भाजी खाई थी, 2 अक्टूबर को विजय की फैमिली ने फिल्म देखी थी। ये कोई नहीं भूलता। यही असर है 2015 में आई फिल्म दृश्यम का। ये फिल्म भले 2013 में आई दृश्यम नाम ही मलयालम फिल्म का रीमेक थी लेकिन जबरदस्त कामयाब रही थी और लोगों के दिलों में अब भी ताजा है। अब जब इसका पार्ट 2 आया है तो उससे भी उम्मीदें काफी ज्यादा है। दृश्यम 2 भी मल्यालम फिल्म दृश्मय 2 का रीमेक है जो 2021 में आई थी और ये ओटीटी पर भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद आप अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 देख सकते हैं क्योंकि ये शानदार है।