उत्पन्ना एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न

author-image
New Update
उत्पन्ना एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मार्गशीर्ष यानी अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 20 नवंबर को रखा जाएगा। कहा जाता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करने पर जगत के पालनहार की असीम कृपा प्राप्त होती है। उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने से श्री हरि विष्णु के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी के चमत्कारी उपायों के बारे में। ​

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें। इससे भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में धन, सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी। यदि परिवार में लंबे समय से क्लेश चला आ रहा है या घर के सदस्यों में लड़ाई होती रहती है तो इससे मुक्ति पाने के लिए अपने घर के मंदिर में दक्षिणावर्त्ती शंख की स्थापना करें। फिर उसकी रोली, धूप-दीप आदि से पूजा करें। यदि आपका कारोबार मंदा चल रहा है या धीमी गति से धन का आगमन हो रहा है, तो उत्पन्ना एकादशी के दिन तरक्की के लिए पांच गुंजाफल श्री विष्णु के सामने रखकर उनकी पूजा करें।