रानीगंज में कैप्सूल गिल की शूटिंग, प्रेस पर भी पाबंदी

author-image
New Update
रानीगंज में कैप्सूल गिल की शूटिंग, प्रेस पर भी पाबंदी

टोनी आलम,एएनएम न्यूज: रानीगंज के महावीर कोलियरी में 1989 में हुए खदान हादसे पर आधारित फिल्म कैप्सूल गिल की शूटिंग निंंघा कोलियरी, रानीगंज के वासड़ा हॉस्पिटल, नियामतपुर वर्क शॉप, रानीगंज आदि जगहों पर चल रही है। शूटिंग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो रही है। शूटिंग स्थल पर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। यहां तक ​​कि मीडियाकर्मियों पर भी पाबंदी है। निंघा कोलियरी में मीडिया कर्मियों के लिए साइन बोर्ड लगाया गया है। जिस पर लिखा है कि प्रेस को अनुमति नहीं है। मीडिया कर्मियों को शूटिंग कवर करने से रोकने का मुख्य कारण शूटिंग में शामिल कलाकारों और अन्य कर्मचारियों द्वारा कोलियरी परिसर में सुरक्षा से छेड़छाड़ करना माना जा रहा है।

कोयला डिपू में रखे कोयले जैसी ज्वलनशील सामग्री के पास किसी भी प्रकार की जलती हुई वस्तु रखना डीजीएमएस के नियम के अनुसार मना है, इस तथ्य के बावजूद कि कलाकार और अन्य सदस्य कोयले के ऊपर ही अपना तंबू गाड़ देते हैं। जहां बड़े बड़े जनरेटर सेट, वैनिटी वैन समेत कई चीजें रखी हुई हैं। वहीं सदस्यों को खाना भी खिलाया जा रहा है। बही 4 और 5 नंबर चानक के ऊपर के बिना सेफ्टी बेल्ट के आसपास काम करने की इजाजत नहीं है, लेकिन इसके फिल्म निर्माता के सदस्य बिना सेफ्टी बेल्ट के कई काम करते नजर आते हैं। इस विषय पर श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके जोशी ने कहा कि निंघा कोलियरी में जिस फिल्म की शूटिंग की जा रही है, लिखा हुआ गैलरी में शूट किया जा रहा है। जिसकी शूटिंग चल रही है, उस पर कलाकार और अन्य सदस्य काम कर रहे हैं, जिस पर हमारी पैनी नजर है। कोई खतरा नहीं है।