स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुंबई में 26/11 के हमले के विरोध में शनिवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते लोग दिखाई दिए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मुंबई में 2008 के सबसे बड़े आतंकी हमले को कल 14 साल पूरे हो गए। हालांकि उस कायराना हमले की दर्दनाक यादें आज भी देश के हर नागरिक के दिलो-दिमाग में ताजा हैं। साल 2008 में मुंबई में 26 नवंबर को ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, सीएसएमटी रेलवे स्टेशन, कामा अस्पताल, लियोपोल्ड कैफे समेत 12 जगहों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने हमला किया था।