सड़क दुर्घटना में मारे गये कांस्टेबल को चौरंगी फाड़ी पुलिस ने दी अंतिम विदाई

author-image
New Update
सड़क दुर्घटना में मारे गये कांस्टेबल को चौरंगी फाड़ी पुलिस ने दी अंतिम विदाई

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बीते सोमवार चौरंगी के समीप एक सड़क दुर्घटना में मारे गये कांस्टेबल को चौरंगी फाड़ी पुलिस ने मंगलवार भावभीनी अंतिम विदाई दी, साथ ही चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेस बनर्जी ने परिजनों को सांत्वना के साथ हर सम्भव सहायता का दिया अश्वशन। बता दे कि बीते सोमवार की तड़के सुबह नियामतपुर से चित्तरंजन की और तीव्र गति से जा रही हुंडई वेंन्यु कर ने राजमार्ग के निकट चौरंगी मोड़ पर एक पुलिस कांस्टेबल को रौंदकर फरार हो गई। घटना में कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी में तैनात कॉन्स्टेबल संख्या 2408 समयलाल कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, तत्काल सहयोगी पुलिसकर्मियों ने समयलाल कुर्मी को दुर्गापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उन्होंने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस द्वरा शव को अंतिम संस्कार के लिये अपने पैतृक निवास उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ ले जाने के लिये निकले उसके पहले मृतक कॉन्स्टेबल के शव को चौरंगी फाड़ी ले आया गया जहाँ पुलिस एंव सिविक सहकर्मियों ने उन्हें भाव भीनी विदाई दी।

साथ ही चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेस बनर्जी ने परिजनों को साथ खड़े रहने एंव हर सम्भव सहायता की बात कही। वही घटना में पुलिस ने सोमवार शाम घटना में शामिल कार(वाहन) को कल्यानेश्वरी शमशान घाट से बरामद कर लिया है। कार के मालिक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कक घटना के बाद घबराए कार चालक ने कल्यानेश्वरी शमशान घाट को सुनसान देखकर कार को पार्क कार दिया एवं कार को ढककर चम्पत हो गया। पूरे घटना को लेकर स्थानीय सूत्रों की मानें तो उक्त वाहन नियामतपुर स्थित लच्छीपुर रेड लाइट एरिया से शराब के नशे में धुत होकर लौट रहे थे। तत्पश्चात पुलिस मोबाइल(पेट्रोलिंग) वाहन में तैनात कांस्टेबल समयलाल कुर्मी सड़क किनारे पैशाब कर रहे थे, तभी तीव्र गति से नियामतपुर की और से आ रही कार ने गलत दिशा में सड़क किनारे जा कर कॉन्स्टेबल को रौंद दिया, बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कॉन्स्टेबल हवा में कई फिट ऊपर तक उछल गए, इतना ही नही कार की बोनेट भी पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया। और 48 वर्षीय समयलाल कुर्मी की गम्भीर अवस्था मे अस्पताल में मृत्यु हो गई। पूरे घटना से पुलिस महकमा शोक में है।