खसरे ने बड़ाई चिंता

author-image
New Update
खसरे ने बड़ाई चिंता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के कई इलाकों में खसरा का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद अब केरल में भी खसरे के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। केरल का मलप्पुरम खसरे से सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां अब तक 160 केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक इस खसरे से यहां एक भी मौत नहीं हुई है। इससे पहले खसरे के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची, अहमदाबाद और मलप्पुरम में बच्चों में खसरे के मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन और प्रबंधन करने के लिए केंद्र ने उच्चस्तरीय दलों को तैनात किया। ​