निजी सुरक्षाकर्मियों ने ईसीएल का कोयला उत्पादन-ट्रांसपोर्ट किया ठप

author-image
New Update
निजी सुरक्षाकर्मियों ने ईसीएल का कोयला उत्पादन-ट्रांसपोर्ट किया ठप

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज,सालानपुर: सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के निजी सुरक्षा कर्मियों ने गुरुवार सुबह पुनः टेंडर कर सुरक्षाकर्मियों की पुनः बहाली कि मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले ईसीएल सालानपुर एरिया में कोयला खदान में उत्पादन एंव आपूर्ति के कार्य को ठप कर किया प्रदर्शन। प्रदर्शन के कारण करीब एक घंटे तक कोयला उत्पादन का कार्य बाधित रहा। सालानपुर ईसीएल महाप्रबंधक के ने मौके पर पहुंच ईसीएल कर्मियों से बात कर एंव आश्वसन दिया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उत्पादन शुरू करने दिया। वही टेंडर के उपरांत ही कोयला आपूर्ति(ट्रांसपोर्ट) को शुरू करने की बात कही।

खबर लिखे जाने तक सुरक्षाकर्मी प्रदर्शन पर बैठ कर ईसीएल का ट्रांसपोर्ट को बंद रखा है। निजी सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि वे 25 वर्षो से ईसीएल के विभिन्न कोयला खदान में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य कर रहे है। ऐसे में उन्हें ईसीएल द्वरा अचानक कार्य से निकाल देना कहा से सही है। करीब 173 सुरक्षाकर्मियों के बारे में नहीं सोच गया। उनके परिवार का क्या होगा। वे क्या करेंगे, कहां जाएंगे? इसलिए वे तत्काल पुनः उन्हें बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से प्रदर्शन पर बैठे है। मामले की सूचना पा कर सालानपुर ईसीएल महाप्रबंधक वाईपीके सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी परेशानी एंव मांगो को उच्चाधिकारियों के सामने रखा गया है। जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।