अधिक पसीना आने से क्या झड़ सकते हैं बाल ?

author-image
New Update
अधिक पसीना आने से क्या झड़ सकते हैं बाल ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्या ज्यादा पसीना बालों के कमजोर होने और झड़ने का कारण बन सकता जानकर शायद आपको झटका लगे लेकिन ये सच है। बालों में पसीना आना अच्छा नहीं बल्कि नुकसानदेय हो सकता है। दरअसल पसीने में लेक्टिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों में केरेटिन से मिलने से बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाता है और इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। इसलिए बालों में पसीना आना नुकसानदेय कहा जाता है।

दूसरी वजह होती है कि पसीने से बालों की जड़ें चिपचिपी होती होने लगती है और चिपचिपेपन के चलते बालों की जड़ों में फंगल इन्फेक्शन होने के चांस बढ़ते हैं जिससे रूसी, और संक्ररण का खतरा बढ़ता है।