एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : फेमस होने की तलब इंसान को या तो 'टैलेंटेड' बनाती है या 'अजीबो-गरीब हरकतें' करने पर मजबूर करती है। ऐसे ही कई इंसान होंगे जो हमारे आस-पास भी मौजूद होते है, लेकिन शायद हमारे नजरो से दूर। ऐसे ही एक इंसान के बारे में आज हम आपको बताते है, लेकिन उसे पहले आपसे ये सवाल है की क्या आपने कभी स्टेचेबल इंसान देखा है? क्या कभी ऐसे इंसान को देखा है जिनका स्किन ही फेक्सिएबल हो? अगर नहीं तो लॉस एंजेलिस में रहने वाले 'गैरी टर्नर' ऐसे ही एक इंसान है, जिनका स्किन काफी लचीला है और गैरी अपने पेट को 6.25 इंच तक फैला सकते हैं। जी हाँ अपने बिलकुल सही पढ़ा है।
जानते है कैसे बने लचीला इंसान
ब्रिटिश आदमी गैरी टर्नर ने अपने पेट की त्वचा को 6.25 इंच तक खींचकर यह रिकॉर्ड बनाया।
हालांकि वो एक तरह की बीमारी से पीड़ित हैं, जिन्हें एहलर्स डानलोस सिंड्रोम कहते हैं।
इसमें त्वचा ढीली और शरीर के मोड़ बहुत ज्यादा लचीले हो जाते हैं। इस अजीबोगरीब बीमारी ने गैरी को दुनिया का सबसे लचीला व्यक्ति होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।