वोटर आईडी और मोटर व्हीकल के कागजात मिलने से इलाके में मची हड़कंप

author-image
New Update
वोटर आईडी और मोटर व्हीकल के कागजात मिलने से इलाके में मची हड़कंप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: अगले साल पूरे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सरकारी तौर से वोटर आईडी का काम जोर शोर से चल रहा है, लेकिन सोमवार की सुबह जामुड़िया थाना अंतर्गत निंघा एरोड्रम में ढेर सारी वोटर आईडी एवं मोटर व्हीकल के कुछ कागजात मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना को सोशल मीडिया में वायरल कर देना के बाद में दोपहर को इस घटना की खबर मिलते ही श्रीपुर फाड़ी पुलिस को खबर दिया गया। श्रीपुर फाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पढ़े हुए वोटर आईडी कार्ड एवं मोटर डिपार्टमेंट के कुछ कागजात जप्त कर ले गई है। इस घटना को लेकर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। कागज असली है या नकली इसकी पूरी जांच होगी। स्थानीय लोगों का कहना है इस तरह से पंचायत वोट के आगे डॉक्यूमेंट (परिचय पत्र) पाने एक बड़ा सरकारी विभाग के कामकाज के ऊपर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है। इस बारे में कांग्रेस के जिला महासचिव फिरोज खान एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा इस तरह दस्तावेज मिलने से लोगों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह उठ रही है। इससे पहले भी ऐसे ही कुछ वोटर कार्ड पाए गए थे जिनमें पुरुलिया का पता लिखा हुआ था और आज जो वोटर कार्ड पाए गए हैं उनमें उत्तर वर्धमान का पता लिखा है और कुछ मोटर व्हीकल के कागजात भी मिले हैं जो कि 2033 तक वैध है। उन्होंने कहा कि नार्थ वर्धमान नामक कोई जगह नहीं है, बही जामुड़िया भाजपा मंडल 4 अध्यक्ष बृजमोहन पासवान ने बताया कि इस तरह खुलेआम कचरा समझकर लोगों की जानकारी पहचान पत्र खुलेआम फेंका जा रहा। इससे लोगों की गोपनीय जानकारी लिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुल 10 ऐसे वोटर कार्ड मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कोई बड़ी साजिश के तहत यह वोटर कार्ड यहां पाए गए होंगे, सीपीएम के नुमान खान ने बताया कि सोमवार की सुबह खबर मिली कि निंघा एरोड्रम में स्थित एक जगह पर बहुत सारे वोटर आईडी और दस्तावेज पढ़े हुए हैं। हम लोग मांग करते हैं कि इस तरह के प्रशासनिक गलती किस के इशारे पर हो रही है उसकी जांच किए जाए।​