रानीगंज : भाजपा की तरफ से निकाला गया विजय जुलूस

author-image
New Update
रानीगंज : भाजपा की तरफ से निकाला गया विजय जुलूस

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी अंतर से जीत मिली है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं और समर्थकों में भी भारी खुशी देखी जा रही है। आज इसी खुशी का इजहार करते हुए रानीगंज में भाजपा की तरफ से विजय जुलूस निकाला गया। रानीगंज भाजपा मंडल 1अध्यक्ष देवजीत खां के नेतृत्व में निकले इस विजय जुलूस में बड़ी संख्या में रानीगंज भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक गण उपस्थित थे। रानीगंज रेलवे स्टेशन से यह जुलूस निकला और एनएसबी रोड होते हुए बड़ा बाजार इतवारी मोड़ के रास्ते वापस रानीगंज रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म हुआ। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने एक दूसरे को भाजपा रंग से रंग दिया ढोल ताशे और नगाड़ा की आवाज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं जीत की खुशियां मनाई। इस मौके पर देवजीत खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में जो भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है। यह नरेंद्र मोदी के मैजिक का कमाल है और आने वाले समय में 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में भी भाजपा को भारी जीत मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में 25 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटें लाकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को देख लिया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस चोरों की सरकार है और इसका पतन अनिवार्य है। इस मौके पर देव जीत खां के अलावा रवि केसरी तपन चक्रवर्ती देव कुमार बोस शमशेर सिंह सहित तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक गण उपस्थित थे। ​