राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बंगाल सरकार के निर्देश पर राज्य में दुआरे सरकार कार्यक्रम के दूसरे चरण में बुधवार सालानपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरमपुर जितपुर पंचायत के निलोहित सामुदायिक केंद्र एंव देन्दुआ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहले दिन शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिलाओं ने लक्ष्मी भंडार योजना फार्म सहित अन्य निशुल्क सरकारी योजनाओं का फार्म भरा।
उत्तरमपुर जीतपुर पंचायत के प्रधान तापस चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जितपुर पंचायत के आम लोग एंव गृहिणियां ही आगे आ गए। लक्ष्मी भंडार योजना जे हजार फार्म बांटे जा चुके हैं। इस संदर्भ में देंदुआ पंचायत के उपप्रधान रंजन दत्त ने कहा कि हमने आम लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी गांवों को अलग अलग तिथि तय की है जिससे लोगो को ज्यादा असुविधा ना हों।