स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर बढ़ाना शुरू कर दिया है। एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के बाद अब पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में 25 से 30 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक की नई दरें 12 दिसंबर, 2022 से लागू हो जाएगी।