पालतू बिल्ली के सहारे इस महिला ने दी ब्रेस्ट कैंसर को मात

author-image
New Update
पालतू बिल्ली के सहारे इस महिला ने दी ब्रेस्ट कैंसर को मात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के दौरान हॉन्ग कॉन्ग की रहने वाली सिंडी चेंग को पता चला कि उन्हें स्टेज-2 का ब्रेस्ट कैंसर है। इसे जानते ही वो डिप्रेशन में चली गईं। अगले 12 महीनों में, चेंग ने कीमोथेरेपी की, उसके बाएं स्तन में एक गांठ को हटाने के लिए सर्जरी हुई और कीमोथेरेपी हुई। इस समय के दौरान, उन्हें इस बात की चिंता थी कि इलाज का उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या उनकी स्थिति और बिगड़ेगी।

हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाली अंग्रेजी की टीचर ने कहा, ‘मुझे पता था कि कैंसर का इलाज किया जा सकता है, लेकिन मुझे अभी भी डर था कि मेरे साथ क्या होगा’। ऐसे मुश्किल समय में चेंग को अपनी पालतू बिल्लियों का साथ मिला। उन्होंने न केवल उसे बीमारी को मात देने की ताकत दी, बल्कि उसे ठीक होने के लिए लड़ने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने पति, परिवार, दोस्तों और नौकर से समर्थन मिला था, लेकिन मुझे अपनी चार बिल्लियों से भी आराम मिला।’