स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंसानों को उम्र कैद की सजा तो आपने सुनी होगी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूपी के कानपुर जिले में एक बंदर को भी उम्र कैद की सजा मिली है। कानपुर प्राणि उद्यान में पिछले पांच सालों से पिंजड़े में कैद कालिया नाम के बंदर को उम्र कैद मिली है। मिर्जापुर से पकड़ कर इस आतंकी बंदर को यहां लाया गया था, जिसके व्यवहार में अब तक कोई सुधार नहीं आया है। इस बंदर ने लगभग 250 महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल किया था। तमाम प्रयासों के बाद भी बंदर को पकड़ा नहीं जा सका। वैसे तो कानपुर चिड़ियाघर में कई उत्पाती बंदर बंद हैं, जिनको अब रिहा करने की तैयारी भी है। लेकिन कालिया को रिहा बिल्कुल नहीं किया जाएगा। दरअसल उसके स्वभाव में सुधार नहीं आया। वह अभी भी पहले की तरह ही आक्रामक है।