राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बाराबनी युवा नेता मुकुल उपाध्याय के पहल से बाराबनी ब्लॉक के दोमहानी फुटबाल मैदान में आयोजित बाराबनी प्रीमियर लीग(बीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के फनाइल मैच में रविवार जेएमडी राइज़िंग स्टार ने आजाद स्पोर्टिंग को हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव प्रखंड बीडीओ सौमित्र प्रतिम प्रधान के हाथों टूर्नामेंट के बिजेता टीम जेएमडी राइज़िंग स्टार को एक कप, 50 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम आजाद स्पोर्टिंग को कप, 30 हजार रुपये नगद समेत खेल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले सभी टीमों एंव खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में मेन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर समेत खेल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एंव सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पुरस्कृत किया गया। बता दे बीते बुधवार दोमहानी फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट का सुभारम्भ मेयर ने किया था। जिसमें में क्षेत्र के आठ टीमों ने भाग लिया था।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि युवाओं के लिए इतना सुंदर मंच बनाने के लिए खेल के आयोजक मुकुल उपाध्याय सहित सभी को धन्यवाद। मैं चाहता हूं कि यह टूर्नामेंट अगले साल और भी बड़ा स्तर तक पहुँचे, जिससे बराबनी विधानसभा के हर गांव के युवाओं को ऐसा खूबसूरत मंच मिले आगे बढ़ने के लिये एंव युवाओं को खेल से जुड़ने का मौका मिले। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बाराबनी युवा युवा नेता मुकुल उपाध्याय, प्रखंड पंचायत समिति उपाध्यक्ष सुकुमार साधु, बाराबनी प्रखंड बीडीओ सौमित्र प्रतिम प्रधान, सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे।